रायबरेली - जगतपुर भिचकौरा में महिला की नृशंस हत्या, आरोपित की संदिग्ध मौत

रायबरेली - जगतपुर भिचकौरा में महिला की नृशंस हत्या, आरोपित की संदिग्ध मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- अभिषेक बाजपेई 

लालगंज, रायबरेली- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगतपुर भिचकौरा में महिला की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई। गांव निवासी सीमा पत्नी राजेंद्र पासवान का शव घर के अंदर खून से लथपथ अवस्था में मिला। मौके से खून से सना बांका भी बरामद हुआ है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने गांव के ही राम सुमेर पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि उसका मृतका के घर लगातार आना-जाना था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित राम सुमेर अपने घर के पीछे खेत में संदिग्ध हालत में पड़ा है। उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक तौर पर विषाक्त पदार्थ के सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस दोनों मौतों की जांच में जुटी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।