रायबरेली-गांव में लगभग 10 फीट लंबा अजगर मिलने से मचा हड़कंप

रायबरेली-गांव में लगभग 10 फीट लंबा अजगर मिलने से मचा हड़कंप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- अनुज कौशल

सलोन क्षेत्र के रायपुर महेवा गांव में अजगर को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू कर कर उसको सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.
सलोन क्षेत्र के रायपुर महेवा गांव में एक विशालकाय अजगर मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. अजगर को देखने के लिए गांव की भीड़ उमड़ पड़ी. जो भी अजगर को देख रहा था, वह उसके वजन और लंबाई को देखकर हैरत में पड़ गया. इस गांव में इतना बड़ा अजगर इससे पहले कभी नहीं देखा गया था.
वही स्थानीय लोगो ने बताया कि अजगर ने किसी जानवरो को निगल लिया।
किसी भी सांप या अजगर को देखकर कोई भी डर जाएगा. 
अगजर को सुरक्षित जंगल मे गया छोड़ा। टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू कर उसको सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. ताकि वह गांव की तरफ ना जा सके और जंगलों में जाकर रहे. ऐसे में इतना भारी भरकम अजगर देखकर गांव वालों के होश उड़ गए थे.