रायबरेली के डलमऊ ब्लॉक में भ्रस्टाचार चरम पर ग्राम सभाओं में शो-पीश बनी कूड़ा गाड़ी

रायबरेली के डलमऊ ब्लॉक में भ्रस्टाचार चरम पर ग्राम सभाओं में शो-पीश बनी कूड़ा गाड़ी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

ग्राम सभा में शोपीस बनी कूड़ा गाड़ी 


रायबरेली-"अब शहर की तर्ज पर गांव में गूंजने वाला आया घर से कूड़ा निकाल" कूड़ा गाड़ी डलमऊ ब्लॉक के ग्राम सभाओं में घर-घर कूड़ा उठाने जाने का निर्देश हुआ था चयनित प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ई रिक्शा की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए स्वयं सफाई कर्मचारी कूड़ा एकत्रित करेंगे। सभी ग्राम पंचायत में इसे लागू किया गया था गांव के स्थल चयन करके कूड़ा डंपिंग और कचरा निस्तारण के लिए टीन सेट लगाया गया । प्लास्टिक का कचरा अलग करके रीसायकल करने के साथ बेचा जाएगा। और पंचायती राज विभाग में स्वच्छता के लिए गांव में कूड़े के बैटरी कूड़ा गाड़ियां खरीदी थी। गाड़ियां जो शोपीस बन गई जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दिए। वही एड़ियों पंचायत डलमऊ ने एक हफ्ते के बाद गाड़ियों को चलवाने का आश्वाशन दिया हैं।
   पंचायती राज विभाग द्वारा जिले की विकासखंड डलमऊ के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभाओं को स्वच्छ बनाए रखने के लिए गांव में मोहल्ला वार सूखा व गीला कचरा उठाने के लिए ग्राम सभाओं में लाखों के लागत से खरीदी गई कूड़ा गाड़ियां तो शो पीस बनी हुई है । जिम्मेदार लोग है कि शासन का लाखों रुपए खर्च करने के बाद मामले में तनिक भी संजीदा नहीं दिख रहे हैं संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा में पंचायती राज विभाग द्वारा मोहल्ले से कूड़ा उठाने के लिए ढाई ढाई लाख रुपए की लागत से बैटरी चालित कूड़ा गाड़ी ग्राम सभाओं को खरीदवाया था। इसी दौरान ग्राम सभा में कूड़ा गाड़ी शोपीस बनकर ही रह गई। डलमऊ के कुछ ग्राम सभा में खड़े-खड़े कूड़ा गाड़ी कबाड़ हो रही हैं जिम्मेदार है कि ग्राम सभाओं के भ्रमण के दौरान लाखों का सामान खरीदने के बाद मामले को नजर अंदाज करते देखे जा रहे हैं। वहीं इस संबंध में एडियो पंचायत डलमऊ कैलाश नाथ पटेल ने बताया है कि कूड़ा गाड़ी देने का उद्देश्य है कि घर-घर जाकर कूड़ा कलेक्शन करें और आरसीसी सेंटर पर लेकर जाएं यह गाड़ी सफाई कर्मी नहीं चलाएंगे । इसमें जो कूड़ा कलेक्शन होगा उसी को बेचकर खर्च निकाल के टेंडर डालकर ₹6000 रुपए देकर चलवाए जाएंगे ।अभी लगभग 40 ग्राम पंचायतो में कूड़ा गाड़ी है अगर कही ये गाड़ी नहीं चल रही है तो एक हफ्ते बाद गाड़ियों को चलवाया जाएगा।