रायबरेली-बैंक के कैशियर को रेस्टोरेंट में धमकाया , कोतवाली में तहरीर

रायबरेली-बैंक के कैशियर को रेस्टोरेंट में धमकाया , कोतवाली में तहरीर

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -बैंक का समय समाप्त होने के बाद जमा करने गए उपभोक्ता और कैशियर में कहासुनी हो गई । घटना के बाद रेस्टोरेंट गए कैशियर को धमकाया गया । उसने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है ।
        मामला नगर के एचडीएफसी बैंक का है । बैंक में रुद्र प्रताप सिंह कैशियर है । उनका कहना है कि उनकी बैंक में एक खाताधारक बैंक अवधि समाप्त होने के बाद कैश जमा करने आया था । बैंक का समय बीत जाने के कारण इसका कैश नहीं जमा हो पाया , जिसके बाद उसने देख लेने की धमकी दी । कैशियर का कहना है कि वह एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे , जहां पर वह खाताधारक मिल गया और उनसे उलझ गया । उसने उन्हें धमकी दी और मारपीट पर उतारू हो गया । अन्य लोगों के बीच बचाव पर मामला शांत हुआ है । कोतवाली पहुंचे बैंक कैशियर ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।