रायबरेली-उपचुनाव में पवन सिंह कंदरावा प्रधान निर्वाचित,,,

रायबरेली-उपचुनाव में पवन सिंह कंदरावा प्रधान निर्वाचित,,,
रायबरेली-उपचुनाव में पवन सिंह कंदरावा प्रधान निर्वाचित,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- ग्राम प्रधान  रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में क्षेत्र की कंदरावा ग्राम पंचायत में भाजपा के मंडल अध्यक्ष पवन सिंह प्रधान निर्वाचित हुए है , उन्होंने हाल ही में दिवंगत प्रधान राजेश सिंह की पुत्री आकांक्षा सिंह की 629 मतों के अंतर से पराजित किया है । इस पद के लिए कुल आठ उम्मीदवार मैदान
 में थे ।

       पंचायत उपचुनाव के लिए बीते बुधवार को वोट डाले गए थे । शुक्रवार की सुबह आठ बजे ब्लाक मुख्यालय में शुरू हुई मतगणना में प्रारंभ से ही पवन सिंह ने बढ़त बना ली थी । तीसरे राउंड में आकांक्षा सिंह को मामूली बढ़त जरूर मिली थी , किन्तु उसके बाद वह लगातार पिछड़ती गई । पवन सिंह को कुल 2327 मत प्राप्त हुए , जबकि आकांक्षा को 1692 मत मिले । इस प्रकार से 629 मतों के अंतर से पवन सिंह को विजयी घोषित किया गया । अन्य उम्मीदवारों में अमरेश सिंह बादल को 814 , आदर्श सिंह को 7, आंचल सिंह को 4, जय सिंह को 11, रत्ना सिंह को 2 और  सोनम को 11 मत मिले । कुल 4974 पड़े मतों में से 112 मत अवैध घोषित किए गए। इस मौकेपर जितेन्द्र बहादुर सिंह (साधू भय्या) प्रवीण पुप्ता अभिलाष चन्द कौशल, मनिष कौशल, प्रधान धमराज यादव, अनुज उपध्या, आदि मौजूद रहे।


आंसुओ पर भी नहीं पसीजे मतदाता*

कंदरावा में प्रधान पद के लिए आकांक्षा सिंह एक मजबूत उम्मीदवार मानी जाती थी । उनके पिता निवर्तमान प्रधान राजेश सिंह की हाल ही में मौत हुई थी । उनके साथ लोगों की सहानुभूति मानी जा रही थी । चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने पसीने के साथ खूब आंसू बहाए थे । मतदाताओं से समर्थन मांगते समय उनकी आंख सजल हो जाती थी । किन्तु मतदाताओं ने उनके आंसू नहीं दिखे और वह भारी मतों के अंतर से चुनाव हार गई ।