वांछित अभियुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार

वांछित अभियुक्त आलाकत्ल सहित गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

  रायबरेली सलोन अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 19 सितम्बर 2023 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर मु0अ0सं0-484/2023 धारा-304 भादवि से संबंधित/वांछित अभियुक्त गयादीन पुत्र सोनई निवासी माधोपुर ननैया थाना सलोन जनपद रायबरेली को 01 अद्दा ईंट (आलाकत्ल) के साथ थाना क्षेत्र के परशदेपुर बाइपास के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया है