Raibareli-जगतपुर थाना प्रभारी का हुआ तबादला, नए प्रभारी ने सभाला चार्ज*

Raibareli-जगतपुर थाना प्रभारी का हुआ तबादला, नए प्रभारी ने सभाला चार्ज*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

जगतपुर रायबरेली-नगर पालिका चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रायबरेली के कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चलाई  साथ ही कई थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जिसमे जगतपुर थाना प्रभारी राकेश चंद आनंद का जिले क्या आलाकमान के द्वारा स्थानांतरण करते हुए जगतपुर थाना प्रभारी राकेश चंद आनंद को नसीराबाद थाने की कमान सौंप दी गई है वही जगतपुर थाने की कमान नसीराबाद थाना क्षेत्र की कमान पूर्व में संभाल चुके जगदीश यादव के हाथ में सौप दी गई जगतपुर थाना प्रभारी के रूप में 20 दिनों का मैच कोटा कार्यकाल बताने वाले राकेश चंद आनंद को आज जगतपुर थाने के स्टाफ के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।