रायबरेली-विद्यार्थी परिषद ही है राष्ट्रवादी छात्र संगठन-सुभाष महर्षि

रायबरेली-विद्यार्थी परिषद ही है राष्ट्रवादी छात्र संगठन-सुभाष महर्षि

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार, रायबरेली - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊँचाहार नगर की नई नगर इकाई का गठन रविवार को वेदांत पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया।इस दौरान निर्वाचन अधिकारी के रूप में अवध प्रान्त के प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ श्री सुभाष महर्षि  मौजूद रहे एवम विशेष रूप से लालगंज जिले के जिला संगठन मंत्री अभय सिंह शानू  एवं जिला संयोजक कुँवर अभय प्रताप सिंह  उपस्थित रहे।डॉ सुभाष महर्षि ने उपस्थित छात्रों के बीच अभाविप की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए इसे राष्ट्रवादी छात्र संगठन बताया। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को अभाविप से जुड़ने का अपील की।इस दौरान नगर इकाई का गठन किया गया जिसमें अनुराग प्रताप सिंह को नगर अध्यक्ष और अंशुमान तिवारी को नगर मंत्री नियुक्त किया गया जबकि नगर सहमंत्री का दायित्व नितिन अग्रहरि व अभिषेक तिवारी को दिया गया. वहीं राष्ट्रीय कला मंच संयोजक करन बंसल व सहसंयोजक अक्स प्रताप सिंह को, एसएफएस  संयोजक रितिक सिंह व सहसंयोजक आलोक कुमार को, एसएफसी  संयोजक अश्विनी साहू व सह संयोजक अभिषेक कुंमार को,सोशल मीडिया संयोजक सचिन कुमार को बनाया गया.नगर कार्यकारिणी में गौरव सिंह, अमित त्रिपाठी को शामिल किया गया। अभाविप अवध प्रान्त के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य शुभम सैनी ने सभी को शुभकामनाएं दीं.।