रायबरेली-देशराज मौत प्रकरण ने लिया मोड़ मामला आत्महत्या का नही बल्कि हत्या,,,,,,?

रायबरेली-देशराज मौत प्रकरण ने लिया मोड़ मामला आत्महत्या का नही बल्कि हत्या,,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

4 के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज

ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के पूरे महाराज मजरे कंदरावा निवासी देशराज की मौत   आत्महत्या नही बल्कि हत्या थी, मामले में पड़ोसी गांव के ही 4 लोगों के विरुद्ध नामजद मामला पंजीकृत किया गया है । उधर पीएम रिपोर्ट को आधार मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने भी ये स्वीकार किया है कि मामला हत्या का ही है फिलहाल तफसीस जारी है।
गौरतलब है कि शुक्रवार की प्रातः  गंगा गढ़ गांव के निकट स्थित एक बाग में पेड़ की पर फांसी के फंदे से लटकता शव मिला था शव की पहचान पूरे महाराज निवासी देशराज के रूप में की गई थी ।
पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा था लेकिन बाद में परिजन की तहरीर पर पड़ोसी गांव  पूरे महेश बक्श मजरे कंदरावा निवासी बडकू, छोटकू,जहाजी, व लालपुती के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ ,शनिवार को समाधान दिवस में पहुंचे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पीएम रिपोर्ट को आधार मानते हुए ये स्वीकार किया है की मामला हत्या का है हालाकि कारण स्पष्ट नहीं है उन्होंने कहा कि मामले में लोगों से पूंछ ताछ की जा रही है ,निष्पक्ष कार्यवाही होगी।