Raibareli-नोएडा के त्यागी की तरह रायबरेली में भी लोगो को धमकाता है जयशंकर सिंह,विडिओ हुआ वायरल

Raibareli-नोएडा के त्यागी की तरह रायबरेली में भी लोगो को धमकाता है जयशंकर सिंह,विडिओ हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में दबंगई का मामला सामने आया है। यह मामला नोएडा आगरा के बाद रायबरेली  में दबंगई का वीडियो वायरल  हुआ है। इस वीडियो में एक अधेड़ व्यक्ति एक महिला को खुलेआम पंद्रह दिन के भीतर बर्बाद कर देने की धमकी दे रहा है, रही नहीं हत्या करने की भी धमकी दे रहा है।.  पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान नोएडा के त्यागी की तरह रायबरेली में भी लोगो को धमकाता है जयशंकर सिंह, तालाब में मत्स्यपालन को लिलार पीड़ितों को जमकर धमकाया, हत्या करवाने की दी धमकी, 15 दिन के अंदर हत्या करवाने



 की दबंग ने दी धमकी, धमकी देते हुए दबंग का वीडियो हुआ वायरल, सरेनी थाना क्षेत्र के मलकेगांव की घटना यह मामला जनपद रायबरेली के सरेनी के मलके गांव का है और मत्स्य पालन ( से जुड़ा बताया जा रहा है। वीडियो में अधेड़ व्यक्ति महिला के सामने दंबगई कर रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा।