रायबरेली-दस दिन बाद सुनसान खेत में मिला लापता महिला का कंकाल, कपड़ों से हुई पहचान

रायबरेली-दस दिन बाद सुनसान खेत में मिला लापता महिला का कंकाल, कपड़ों से हुई पहचान

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार -रायबरेली-प्रतापगढ़ जनपद से दस दिन पहले संदिग्ध अवस्था में गायब हुई वृद्धा का कंकाल ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में सुनसान स्थान पर धान के खेत में मिला है । महिला के कपड़ों और उसके कंगन से उसकी पहचान हुई है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीनगर असकरनपुर गांव के पास तालाब किनारे धान का है।  सोमवार की सुबह गांव के किसान खेतों की ओर गए हुए थे। तभी उन्हें तालाब किनारे धान के खेत में एक वृद्धा का कंकाल देख गांव में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। और मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों मृतक महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास करने लगे। सफलता न मिलने पर नाबाबगंज कोतवाली से संपर्क किया गया। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हाथ में कंगन व फटे चिथड़े कपड़े देख शव की पहचान अपनी मां महरानी के रुप में की। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मृतका प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना अंतर्गत बनकट कामा गांव निवासी महरानी के रुप में हुई है। मृतका के बेटे गनेश कुमार ने नवाबगंज कोतवाली में 10 दिन पूर्व गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।