रायबरेली-पशु चिकित्सालय से इनवर्टर, बैट्रा चोरी का आरोप

रायबरेली-पशु चिकित्सालय से इनवर्टर, बैट्रा चोरी का आरोप

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार+रायबरेली-ब्लॉक मुख्यालय स्थित पशु चिकित्सालय से इनवर्टर समेत बैट्रा चोरी हो गया है। सूचना पर पहुंचे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मामले की चिकित्सकों को देते हुए सूचना कोतवाली में देकर कार्यवाही की मांग की है।
      गणेश प्रसाद ने बताया कि सोमवार की सुबह वह घर पर था। तभी लोगों द्वारा उसे सूचना दी गई कि पशु-चिकित्सक कक्ष के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। और कक्ष का द्वार भी खुला हुआ है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर कमरे का ताला खुला देख उसके होश उड़ गए। मामले की सूचना चिकित्सा अधिकारी समेत स्टाफ को दी। इसके बाद गणेश ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। गणेश प्रसाद ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ही नया इनवर्टर व बैट्रा लगवाया गया था। जिसकी कीमत करीब 24 हजार है। कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराई जा रही है।