रायबरेली - हरचंदपुर रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात अधेड़ का शव, पहचान न होने पर रहमान फाउंडेशन ने कराया अंतिम संस्कार

रायबरेली - हरचंदपुर रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात अधेड़ का शव, पहचान न होने पर रहमान फाउंडेशन ने कराया अंतिम संस्कार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

रायबरेली- जनपद के हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बीते दो दिनों पहले एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक के पास से कुछ दवाइयां और सांस लेने का एक पंप बरामद हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित रहा होगा। जीआरपी थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष के आसपास आंकी गई है, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद, पहचान न होने की स्थिति में हरचंदपुर पुलिस ने लावारिस शव को रहमान फाउंडेशन को सौंप दिया। इसके बाद फाउंडेशन ने मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार शव का कफन-दफन कर उसे सुपुर्द-ए-खाक किया। गौरतलब है कि रहमान फाउंडेशन बीते कई वर्षों से लावारिस शवों का मानवीय आधार पर अंतिम संस्कार करती आ रही है और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है।