Raibareli-डीएम के निर्देश पर दो गैंगेस्टरों की सवा करोड़ की संपत्ति जब्त,,

Raibareli-डीएम के निर्देश पर दो गैंगेस्टरों की सवा करोड़ की संपत्ति जब्त,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

 ऊंचाहार-रायबरेली -कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले दो गैंगेस्टरों की करीब सवा  करोड़ की संपत्ति सोमवार को जब्त की गई है । यह कार्रवाई जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के निर्देश पर हुई है । जब्ती कार्रवाई के दौरान दोनों जनपदों की भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थीं ।
       कोतवाली क्षेत्र के गांव मवई निवासी पुष्पेन्द्र सिंह और गांव गौरा मवई निवासी विमल तिवारी के विरुद्ध प्रतापगढ़ जनपद के थाना मानिकपुर में संगीन अपराध दर्ज है । इनके विरुद्ध रायबरेली जनपद में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं। प्रतापगढ़ पुलिस ने दोनों के विरुद्ध समाज विरोधी कार्यकलाप  को देखते हुए गैंगेस्टर अधिनियम के तहत पूर्व में कार्रवाई की थी । उसके बाद डीएम प्रतापगढ़ ने अपराध से अर्जित की गई इनकी संपत्ति को जब्त करने का निर्देश दिया था । जिसके क्रम में सोमवार को प्रतापगढ़ और रायबरेली जनपदों की भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मवई गांव निवासी पुष्पेन्द्र सिंह का मकान और गौरा गांव तथा जालिम सिंह का पुरवा गांव स्थित विमल तिवारी के भवन को ग्रामीणों के समक्ष जब्त किया गया है । जब्त की गई कुल संपत्ति एक करोड़ 23 लाख , 21 हजार ,430रुपए की बताई जाती है। 
इस दौरान ऊंचाहार एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी , सी ओ डलमऊ अरुण सिंह नौहार ,प्रतापगढ़ की कुंडा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल , मानिकपुर थाना प्रभारी संजय सिंह , लेखपाल रावेन्द्र मौर्य समेत भारी पुलिस बल मौजूद था ।