रायबरेली-मछली पकड़ रहा 35 वर्षीय युवक नैय्या में डूबा ,मौत*

रायबरेली-मछली पकड़ रहा 35 वर्षीय युवक नैय्या में डूबा ,मौत*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-माइकल जायसवाल

महराजगंज/रायबरेली-मछली पकड़ने गया एक युवक पैर फिसल जाने से नैय्या में जा गिरा जिसमे डूबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी,  घटना की जानकारी पर परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया,  सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं 
घटना कोतवाली क्षेत्र के कोटवा मदनिया गांव की हैं,  गांव के हंसराज (35) पुत्र राम हरिद्वार गांव के पास की नैय्या में सुबह मछली पकड़ने गया था अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नैय्या में जा गिरा जिससे उसकी डूबकर मौत हो गयी, पास से गुजर रहे गांव के ही एक युवक ने परिजनों को सूचना दी, मौके पर पहुँचे परिजनों ने शव को बाहर निकाला, वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, मृतक के तीन पुत्र धीरेन्द्र (12),  देवेंद्र (8) व मयंक (5) के सिर से पिता का साया उठ गया,  गांव में सारा दिन सन्नाटा पसरा रहा।