रायबरेली-भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा, वृक्षारोपण अभियान

रायबरेली-भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा, वृक्षारोपण अभियान
रायबरेली-भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा, वृक्षारोपण अभियान

-:विज्ञापन:-



रिपोर्टर -मदन दीक्षित 


 रायबरेली-महराजगंज विकास खंड क्षेत्र के प्रदेश व केंद्र की सरकार जहां एक और ग्राम पंचायतों मे वृक्षारोपण करती है तो वहीं ग्राम पंचायत कोटवा मदनिया के दरियावगंज में वृक्षारोपण के मजदूरी के नाम पर 24000 हजार रुपए निकाले गए मौके पर कोई भी वृक्षारोपण नहीं कराया गया यह तो सब जाहिर होता है कि सरकार की योजनाओं को बट्टा लगा रहे हैं ग्राम प्रधान आरती वर्मा आपको बता दे की प्रदेश वा केंद्र की सरकार जहां एक और एक पेड़ मां जैसी योजनाओं को घर-घर और गांव-गांव पहुंचने का काम कर रहे तो वही ग्राम प्रधान नर्सरी से पेड़ ले तो गए हैं लेकिन एक भी पेड़ कहीं लगवाया नहीं सारे के सारे पेड़ वहीं पर धरे रह गए । वही गांव के रहने वाले समाज सेवी अनुपम जायसवाल ने बताया कि वृक्षारोपण नहीं कराया गया और ना ही तो कहीं एक भी पेड़ लगाया गया ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर कोई काम होता नहीं है ऐसे ग्राम प्रधान सरकार को बदनाम करने का काम करते हैं
ग्रामीण अब्बास अली राकेश अनुपम जायसवाल शीतला प्रसाद इंद्रपाल बृजपाल 

खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने बताया कि एपीओ  और सचिव को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी।