रायबरेली में छत गिरने से दो मजदूर हुए घायल

रायबरेली में छत गिरने से दो मजदूर हुए घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: स्लैप डालने के दौरान निर्माणाधीन छत गिरी।

छत गिरने से दो मजदूर हुए घायल।

घायलों को साथियों की मदद से पहुंचाया गया जिला अस्पताल।

जिला अस्पताल में भर्ती कर घायलों का किया जा रहा इलाज।

मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ की बताई जा रही घटना।