रायबरेली-किशोर और उसकी नानी के साथ गाली गलौज वा मारपीट का वीडियो वायरल,,

रायबरेली-किशोर और उसकी नानी के साथ गाली गलौज वा मारपीट का वीडियो वायरल,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-गाँव के पिता और पुत्री का ननिहाल गए किशोर और उसकी नानी के साथ गाली गलौज करने और विरोध पर आमादा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। किशोरी की नानी ने बुधवार को कोतवाली में शिकायत किया है। 
         कोतवाली क्षेत्र के आप्टा गांव की रहने वाली बुजुर्ग कलावती की देख रेख और उनकी सेवा सत्कार के किए उनका नाती उनके साथ उनके घर गया था। आरोप है एक दिन पूर्व गाँव के दबंग पिता और पुत्री नाती के साथ गाली गलौज करने लगे और नाती को बुजुर्ग कलावती के घर न आने की धमकी देने लगे। जब बुजुर्ग ने इसका विरुद्ध किया तो दोनों मारपीट पर उतर आए। इस मामले एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें दोनों पिता पुत्री द्वारा गाली गलौज और विवाद करती साफ तौर पर देखा जा सकता है। पीड़िता कलावती ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।
कोतवाल संजय कुमार का कहना है मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।