रायबरेली-समाधान दिवस पर कुल 26 शिकायती पत्र में 2 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

रायबरेली-समाधान दिवस पर कुल 26 शिकायती पत्र में 2 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली -शनिवार को तहसील सभागार में एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस सम्पन्न हुआ, इस दौरान कुल 26 शिकायती पत्र आये जिसमें 2 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया, बाकी शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजी गई है।
एडीएम एफ आर पूजा मिश्रा ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी।
कलेह निवासी जगदीश ने हकबरारी कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया तो धोबहा निवासी हनुमत ने दबंगों द्वारा सरकारी खड़ंजा उखाड़े जाने की शिकायत की, बैरी गोवर्धनपुर निवासी विवेक तिवारी ने बैनामा का पैसा न आने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया, तो डिहवा गांव निवासिनी भगवन्ता देवी ने दरवाजे से घूरा हटवाने व जानमाल की सुरक्षा के सम्बंध में शिकायत की।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्र, कोतवाल सजंय कुमार त्यागी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।