रायबरेली- कैथवल बाईपास पर सड़क हादसे में कार की टक्कर से बाईक सवार युवक घायल, रेफर

रायबरेली- कैथवल बाईपास पर सड़क हादसे में कार की टक्कर से बाईक सवार युवक घायल, रेफर

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के बाईपास पर सड़क हादसे में कार की टक्कर से बाईक सवार युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया है। जहां उसकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। 
       कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल स्थित लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के बाईपास पर रविवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर बाईक सवार युवक की टक्कर मारते हुए बगल में बने नाला में जा घुसी। टक्कर लगने से घायल हुए युवक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के खंधारीपुर मजरे जब्बारीपुर निवासी कुलदीप के रूप में हुई है। बताते हैं कि वह ऊंचाहार किसी काम से आया था। तभी हादसा हो गया। स्थानीय लोगों घायल युवक की सीएचसी ले गए। 
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ला ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में घायल युवक का प्राथमिक उपचार केबाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 
मामले की सुचना पुलिस को दी गई है।