Raibareli - तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ*

Raibareli - तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - सुधीर अग्निहोत्री

*डाo रिजवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ*

*व्यायाम शिक्षक व विद्यालय के प्रबन्धक ने झंडा फहराकर खिलाड़ियों से प्राप्त किया परिचय*



रायबरेली- गुरुवार को लालगंज स्थित डाo रिजवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ!सर्वप्रथम प्रतियोगिता के मुख्यातिथि लालगंज ब्लाक के व्यायाम शिक्षक सन्त लाल और विद्यालय के प्रबन्धक अताउर रहमान ने झंडा फहराकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया!प्रतियोगिता में प्ले ग्रुप बच्चो की 50 मीटर दौड़ में बालक अरमान प्रथम साद द्वितीय नवाज़ तृतीय रहे!बालिकाओं की 50 मीटर दौड़ में जैनब प्रथम आयत द्वितीय व अनन्या तृतीय रहीं!एल केजी,यू केजी की 50 मीटर दौड़ में अनस,जिशान,इबरान क्रमश: प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहे!बालिकाओं में प्रथम इल्तिज़ा फातिमा,द्वितीय जिक्रा व तृतीय खुलूद सना रही!छोटे बच्चो की बोरा दौड़ बालकों में मोहम्मद  साद,अरमान,नवाज क्रमश: प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहे! बालिकाओं में जैनब,आलिया,सनम आज़मी क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय रहीं!एलकेजी और यूकेजी की बोरा दौड़ में जिशान,आलिम, अनस क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहें!बालिकाओं में इल्तिजा फातमा,जिकरा,नूर फातमा क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहीं!200 मीटर दौड़ बालक में हर्ष,प्रथम,अमन द्वितीय,ताहा तृतीय,बालिकाओं में मारिया प्रथम,अरीबा द्वितीय,अर्पिता तृतीय रहीं!जूनियर बालक 100 मीटर दौड़ बालकों में मोहम्मद ज़ैद प्रथम,अदनान द्वितीय,भूपेंद्र तृतीय रहे!बालिकाओं में महफिशा प्रथम,आरजू द्वितीय, इफ़्फत तृतीय रहीं!सीनियर बालको में 100 मीटर दौड़ में मनीष प्रथम,रुहुल द्वितीय,शैलेंद्र, तृतीय रहे!बालिकाओं में मारिया प्रथम,अरीबा द्वितीय,महक तृतीय रहीं!रस्सा कसी जूनियर बालक में सुभाष चन्द्र बोस हाउस प्रथम,रविन्द्र नाथ टैगोर हाउस द्वितीय,बालिकाओं में रवींद्र नाथ टैगोर हाउस प्रथम,सुभाष चन्द्र बोस हाउस द्वितीय,सीनियर बालक में विवेकानन्द हाउस प्रथम,अब्दुल कलाम हाउस द्वितीय,बालिकाओं में भी विवेकानन्द हाउस प्रथम व अब्दुल कलाम हाउस द्वितीय रहा!छोटे बच्चो में फैशन शो में बालकों में अब्दुल रहमान प्रथम,अब्दुल अहद द्वितीय व मोहम्मद साद तृतीय,बालिकाओं में जिकरा प्रथम,अलीना द्वितीय व सुमैरा जैनब तृतीय रहीं!