Raibareli-गंगोत्री पैरामेडिकल एवं मेदांता के द्वारा आयोजित की गई केयर कनेक्ट कार्यशाला

Raibareli-गंगोत्री पैरामेडिकल एवं मेदांता के द्वारा आयोजित की गई केयर कनेक्ट कार्यशाला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-मो द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- शहर के पैरामेडिकल संस्थान गंगोत्री पैरामेडिकल रायबरेली में मेदांता अस्पताल लखनऊ के सहयोग से आयोजित एन एच केयर कनेक्ट प्रोग्राम के तहत कार्यशाला के प्रथम मॉड्यूल का प्रशिक्षण मेदांता अस्पताल लखनऊ की टीम के द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के संरक्षक डॉक्टर शक्तिधर वाजपेई और मेदांता अस्पताल लखनऊ की ज्योति सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया ।इस कार्यशाला में मेदांता अस्पताल लखनऊ की टीम का नेतृत्व ज्योति सिंह ने किया, जिसमें मुख्य रूप से गिरजेश कुमार , मेदांता


 अस्पताल लखनऊ के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव प्रभात मिश्रा उपस्थित रहे। प्रशिक्षकों के द्वारा ट्रेनी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को आधुनिक चिकित्सा पद्धति के बारे में नई-नई तकनीक व मेदांता अस्पताल लखनऊ में होने वाले चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया । आए हुए प्रशिक्षकों को संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी आयुष द्विवेदी के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया और बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य संस्थान के छात्र-छात्राओं का कौशल व सर्वांगीण विकास करना है, जिससे उन्हें नए-नए आधुनिक चिकित्सकीय कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर संस्थान की ओर से क्षमा शुक्ला ,अंजली शर्मा ,रेखा आदि उपस्थित रहे ।अंत में संस्थान के संरक्षक डॉक्टर शक्तिधर वाजपेई ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित  किया व आगे होने वाले अन्य मॉड्यूल की ट्रेनिंग के बारे में अवगत कराया।