रायबरेली-रुपयों के भवन निर्माण में बाधक बना है लेखपाल

रायबरेली-रुपयों के भवन निर्माण में बाधक बना है लेखपाल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार- रायबरेली- भूमिधरी जमीन पर भवन निर्माण कर रहे एक किसान ने गांव के लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसान का कहना है कि लेखपाल उससे रुपया चाहता है, इसलिए उसकी भूमिधरी  जमीन पर भी उसे निर्माण नहीं करने दे रहा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसडीएम से की है।
        मामला क्षेत्र के गांव सबीसपुर  मजरे कोटरा बहादुरगंज का है ।गांव के रहने वाले शिव कुमार का कहना है कि वह अपनी भूमि धरी जमीन पर भवन का निर्माण कर रहे हैं ।इसके बावजूद लेखपाल उनके निर्माण कार्य को बंद करवा रहा है। किसान का कहना है कि इस भूमि का दाखिल खारिज न्यायालय के आदेश पर हुआ है। लेखपाल उससे पैसा चाहता है। इसलिए वह भवन निर्माण में बाधक बना हुआ है । किसान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच और लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।