Raibareli-डीएपी खाद आने से अन्नदाताओं के चेहरों पर खुशी

Raibareli-डीएपी खाद आने से अन्नदाताओं के चेहरों पर खुशी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


 बछरावां-रायबरेली-विकास क्षेत्र की सोसाइटियो के साथ इफको केंद्र में खाद किसानों की भारी भीड़ लगी हुई है। किसानों को खाद के लिए घण्टो लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है । खाद की कमी के चलते गेहूं की बुवाई बाधित है । धान की फसल कट जाने के बाद खेत खाली हो चुके हैं । किसान खेतों को गेहूं की बुवाई के लिए तैयार भी कर चुके हैं । साथ ही अधिकांश किसानों ने अपने खेतों में गेहूं की बुवाई कर दी है । कई दिनों से खाद को लेकर किसान सोसाइटियो व खाद केंद्रों के चक्कर लगा काट रहे थे । खाद की रैक आने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं  दोपहर 1:00 बजे के दरमियान कस्बा स्थित इफको खाद केंद्र में सैकड़ों की संख्या में किसान कतार में लगे हुए मिले । गौतमन खेड़ा गांव की महिला किसान दुर्गेश कुमारी ने बताया कि खाद को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है । जिससे जल्द से जल्द खाद प्राप्त करने के लिए किसान लाइन में लगे हुए हैं । खाद कब खत्म हो जाए कोई भरोसा नहीं रहता । मलिकपुर सरैया गांव के रहने वाले किसान जमुना प्रसाद ने बताया कि खाद की कमी के चलते गेहूं की बुवाई बाधित है । आज खाद आई है । तो लाइन में लगे हुए हैं ।
      इफको केंद्र प्रभारी कृष्ण मोहन चौबे ने बताया कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है । किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है । एक हजार बोरी डीएपी व 535 बोरी एन पीके खाद केंद्र में आई है ।