यूपी - डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का दौरा आज

यूपी - डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का दौरा आज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का एक दिवसीय रायबरेली दौरा आज, बछरावां में गौशाला का करेंगे निरीक्षण, कुन्दनगंज में लगाएंगे चौपाल, वही हरचंद्रपुर सीएचसी का करेंगे निरीक्षण साथ ही मझिगवां हरदोई गांव में हर घर नल योजना का करेंगे भौतिक निरक्षण। फिर डिप्टी सीएम रायबरेली शहर के मलीन बस्ती नया पुरवा में लेंगे जायजा और उसके बाद डिप्टी सीएम पहुंचेंगे पुलिस लाइन, और फिर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय में करेंगे बैठक। जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा