रायबरेली-ऊंचाहार में देर रात कार सवार चोरों ने घर का ताला काटकर उठा ले गये आठ बकरियां,,

रायबरेली-ऊंचाहार में देर रात कार सवार चोरों ने घर का ताला काटकर  उठा ले गये आठ बकरियां,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के सलोन मार्ग मनीरामपुर पुल के पास  बने घर से अज्ञात चोरों ने देर रात दरवाजे का ताला काटकर अंदर बंधी आठ बकरियां को खोल ले गए। 
मामला कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के सलोन रोड़ की है। घटना रविवार की  देर रात्रि की है। ग्राम निरंजनपुर मजरे खुर्रमपुर निवासी चौबे राम (करीब 75 वर्ष) मनीराम पुल सड़क पर अपने खेत के नजदीक घर बनाकर दशकों से रहते हैं, बीती रात को करीब दो बजे बारिश और कड़कती बिजली का फायदा उठाकर कार सवार अज्ञात चोरों ने उसके घर के अंदर बंधी बकरियों को दरवाजे का ताला काटकर खोल ले गए। पीड़ित ने बताया कि वह दरवाजे पर छप्पर के नीचे सो रहा था, परन्तु बारिश और कड़कती बिजली और तेज रफ्तार डंफर की आवाज में उसे शोरगुल समझ नहीं आया। इस कारण जब तक वह कुछ समझ पाता और घर के अंदर अपने बच्चों को आवाज लगाता तब तक चोर कार में बकरियां लादकर फरार हो गए। डरे सहमे वृद्ध पीड़ित के पुत्र बबलू वर्मा ने सुबह डॉयल 112 को फोन करके घटना की जानकारी दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मवेशी के चोरी हो जाने से वृद्ध को सारी पूंजी खत्म हो गई और उसका जीवन यापन इसी के सहारे चलता था।
पुलिस की लापरवाही से चोरों की इतनी हिम्मत बढ़ गई कि ऊंचाहार से सलोन रोड पर पुलिस चेक पोस्ट से चंद कदम की दूरी पर कर सवार अज्ञात चोरों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है , जिसने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल कर रख दी है। क्षेत्र में चोरों का आतंक है और रात्रि गश्त को लेकर पुलिस की कोई योजना नहीं। मनीरामपुर पुल चेक पोस्ट से चंद कदम की दूरी पर चोरी की घटना से पुलिस की रात्रि गश्त की कलाई खुल गई है।