Raibareli-शिकायत के लिए व्यय प्रेक्षक शैलेन समद्दर से करें संपर्क

Raibareli-शिकायत के लिए व्यय प्रेक्षक शैलेन समद्दर से करें संपर्क

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

36-रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता/राजनैतिक दल चुनाव व्यय या 
शिकायत के लिए व्यय प्रेक्षक शैलेन समद्दर से करें संपर्क

रायबरेली-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु 36-रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र  के लिए व्यय प्रेक्षक शैलेन समद्दर को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नम्बर/वाट्सएप नम्बर 8887018871 है। किसी भी राजनैतिक दल अथवा किसी भी मतदाता द्वारा चुनाव व्यय से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या शंका समाधान के लिए उनसे संपर्क किया जा सकता है। व्यय प्रेक्षक से मिलने का समय सायं 05ः00 बजे से 06ः30 बजे तक गेस्ट हाउस, एनटीपीसी ऊँचाहार रायबरेली में (पूर्व में समय प्राप्त करने के उपरान्त ही) मिल सकते हैं एवं दूरभाष के माध्यम से भी सूचित कर सकते हैं