कश्मीर की वादियों को छोड़ 1300 KM कार चला UP पहुंची MBBS प्रेमिका, प्रेमी से किया निकाह

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
फेसबुक पर दोस्ती और फिर प्यार होने पर जम्मू कश्मीर की रहने वाली युवती ने यूपी के रायबरेली आकर युवक से शादी रचाई। जानकारी होने पर मंगलवार को युवती का पति पुलिस के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई।
पंजाब के मोहाली जिले के ढकोली थाना क्षेत्र के पाईन होम्स निवासी विनोद कुमार ने साल 2017 में जम्मू कश्मीर प्रांत के श्रीनगर की रहने वाली अबिरल के साथ आर्य मंदिर में शादी की थी। सोशल मीडिया के जरिए अबिरल को रायबरेली जिले के डीह निवासी डॉ. फैजान अहमद से प्यार हो गया। अविरल अपने पति का साथ छोड़कर अपने प्रेमी से मिलने के लिए दिसंबर 2024 में कार से प्रेमी के घर आ गई।
दो दिन पहले सोमवार को उसने प्रेमी के साथ निकाह कर लिया। बुधवार को वलीमा है। युवती के रायबरेली आकर निकाह करने की जानकारी पर पति विनोद कुमार मंगलवार को डीह थाने पहुंचे। उन्होंने थाने में तहरीर दी।
गुमराह करके अपने साथ भगा लाया
तहरीर में बताया कि डॉ. फैजान अहमद 24 दिसंबर 2024 को उनकी पत्नी को गुमराह करके अपने साथ भगा लाया। पत्नी अपने साथ पांच लाख का सोना, एक मोबाइल और दो लाख की नकदी लेकर आई है। डीह थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि पत्नी प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। फिलहाल प्रकरण को दिखवाया जा रहा है।
एमबीबीएस है अबिरल
पति ने बताया कि उनकी पत्नी अबिरल एमबीबीएस किए हुए हैं। यहां डीह थाने में प्रकरण की तहरीर दी। पुलिस ने कोई जांच करना उचित नहीं समझा। मोबाइल के जरिए उनकी पत्नी से बात करा दी गई। आरोपी पक्ष से पुलिस ने किसी तरह की कोई पूछताछ नहीं की। पुलिस मामले में कार्रवाई के नाम महज खानापूर्ति करती रही।



