रायबरेली-मोटर दुर्घटना स्कीम का प्रतिकर दिलाने में ऊंचाहार तहसील फिसड्डी

रायबरेली-मोटर दुर्घटना स्कीम का प्रतिकर दिलाने में ऊंचाहार तहसील फिसड्डी

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

- जिलाधिकारी ने लगाई फटकार , सात दिन में तलब की आख्या 

ऊंचाहार-रायबरेली -हिट एंड रन मोटर दुर्घटना स्कीम का पीड़ितों को प्रतिकर  दिलाने में ऊंचाहार तहसील का रवैया ठीक नहीं है । जिले में सदर के बाद ऊंचाहार ऐसी तहसील है जो इस स्कीम में कार्रवाई करने में शिथिल है । जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की है और सात दिन के अंदर आख्या तलब की है ।
        हिट एंड रन मोटर दुर्घटना स्कीम के तहत पीड़ितों को प्रतिकर दिलाए जाने हेतु अगस्त माह में लंबित प्रकरणों को निस्तारित कर आख्या मांगी गई थी । जिसमें ऊंचाहार तहसील के चार मामले अभी भी लंबित है । इसमें सबसे ज्यादा सदर तहसील में सात मामले लंबित है । पिछले दिनों जिलाधिकारी ने मामले की समीक्षा की तो तहसीलों की शिथिलता सामने आई । जिसमें उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई है । इस बारे में अपर जिलाधिकारी अमृता सिंह ने एसडीएम को पत्र लिखकर सात दिनों के अंदर मामलों के निस्तारण करके आख्या तलब की है । उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि इस मामले में व्यक्तिगत रुचि लेकर संबंधित का उत्तरदायित्व भी निर्धारित किया जाए ।