Raibareli-शहीद हुए क्रांतिकारियों की शहादत की पुण्य स्मृति में किया गया कवि सम्मेलन का आयोजन*

Raibareli-शहीद हुए क्रांतिकारियों की शहादत की पुण्य स्मृति में किया गया कवि सम्मेलन का आयोजन*
Raibareli-शहीद हुए क्रांतिकारियों की शहादत की पुण्य स्मृति में किया गया कवि सम्मेलन का आयोजन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से शहीदों को दी काव्यांजलि,श्रोता भी हुए मंत्रमुग्ध*

*शहीदों के परिजनों को शाल भेंटकर किया गया सम्मानित*



सरेनी-रायबरेली-सरेनी के ऐतिहासिक शहीद स्मारक परिसर में 18 अगस्त 1942 को अंग्रेजी हुकूमत की पुलिस की गोलियों से शहीद हुए क्रांतिकारियों की शहादत की पुण्य स्मृति में शुक्रवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया!कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से जहाँ शहीदों को काव्यांजलि दी,वहीं श्रोताओं को भी मंत्रमुग्ध किया!कवि सम्मेलन का उद्घाटन कवियत्री रुचि दुबे की सरस्वती वन्दना से हुआ!इसके उपरांत लखीमपुर खीरी से आये कवि फारुख सरल ने इन पंक्तियों के माध्यम से शहीदों को नमन किया "हूँ मुसलमाँ न इस पर भरम कीजिये,धर्म या जाति पर न भरम कीजिये!जब जरूरत पड़े़ देश को खून की


 सबसे पहले मेरा सर कलम कीजिये"!हैदरगढ़़ (बाराबंकी) से पधारे कवि शिवकिशोर तिवारी की इस रचना पर श्रोता मंत्रमुग्ध हुए "है जिनका कार्य उत्तम और उत्तम है घराना भी,वहीं दशरथ का बेटा बनकर पैदा राम होता है"!सिंघौरतारा के कवि सतीश सिंह की इस रचना को भी खूब सराहा गया "बच्चों की परवरिश में माँ की जिम्मेदारी ज्यादा है,अभिमन्यु मारा जायेगा जब-जब माँ सो जायेगी"!काकोरी लखनऊ के कवि अशोक अग्निपथी की इस रचना को-पूजा न हुई जो वीर बांकुरों की देश में,नौजवानी कलह भी पानी बन जायेगा!इसके अलावा विकास वौखल,मधुप श्रीवास्तव व प्रमोद पंकज की कविताओं ने भी श्रोताओं को लोट-पोट कर किया!कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह व संचालन विकास वौखल ने किया!इसके पूर्व शहीदों के परिजनों को युवा भाजपा नेता राजेन्द्र विश्वकर्मा व गोविंद सविता ने शाल भेंटकर सम्मानित भी किया!इस अवसर पर सूर्यबली सिंह,राघवेंद्र प्रताप सिंह (रामू सिंह),प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह,रामू सिंह,विष्णुप्रताप सिंह,जितेन्द्र बहादुर सिंह,अनूप तिवारी,कृष्ण कुमार श्रीवास्तव,नीरज श्रीवास्तव,करुणा शंकर बाजपेयी,सर्वेश कुरील,सतपाल सिंह,सुशील तिवारी,धर्मेन्द्र सिंह,विनोद शुक्ल आदि मौजूद रहे!अन्त में संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने सभी का आभार ज्ञापित किया!