Raibareli-सेना की वर्दी 4 दिन मिले या 4 साल,गर्व की बात : अर्जुन सिंह*

Raibareli-सेना की वर्दी 4 दिन मिले या 4 साल,गर्व की बात : अर्जुन सिंह*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*अग्निपथ योजना से देश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को देश की सेवा का मिलेगा मौका*

*अग्निपथ के विरोध में जो लोग देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं,वह देश सेवा के नहीं हो सकते काबिल*

रायबरेली-युवाओं के चहेते अर्जुन सिंह उर्फ अज्जू राजपूत अग्निपथ योजना को देश के युवाओं के लिए अच्छा मानते हैं!उन्होंने बताया कि सेना में भर्ती चाहे 4 दिन की मिले या फिर 4 साल की यह गर्व की बात है!मुझ जैसे लाखों भारतीयों को सेना की वर्दी से प्यार है और यह गर्व की बात है!अर्जुन सिंह उर्फ अज्जू

 राजपूत मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली अंतर्गत सरेनी स्थित ग्राम पूरे गौरन (मथुरपुर) गांव के रहने वाले हैं!अर्जुन का मानना है कि अग्निपथ योजना से देश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को देश की सेवा का मौका मिलेगा!युवाओं की फौज तैयार होने से देश की सुरक्षा और मजबूत होगी!इस स्कीम से देश को आंतरिक रूप से और मजबूती मिलेगी!साथ ही साथ यह भी कहा कि जो


 लोग अग्निपथ के विरोध में देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं,वह देश सेवा के काबिल नहीं हो सकते!