रायबरेली-ऊँचाहार एसडीएम ने की एक और बडी कार्यवाई जाने क्या,,,,

रायबरेली-ऊँचाहार एसडीएम ने की एक और बडी कार्यवाई जाने क्या,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के पयागपुर नंदौरा में प्राइमरी पाठशाला की स्कूल फार्म  के नाम दर्ज भूमि पर लगे लाखों के पेड़ो को मिलीभगत करके रातोरात काटकर बेंच दिया गया।जानकारी मिलते ही एसडीएम ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।
मिली जानकारी के मुताबिक रोहनिया विकास खंड की पयागपुर नंदौरा गांव सभा की भूमि संख्या 517 अभिलेखों में प्राइमरी पाठशाला की स्कूल फार्म के नाम से दर्ज है जिसपर बैशन का नंदौरा निवासी गुरुप्रसाद कब्जा करके खेती करता था। इसी भूमि पर लगे यूकेलिप्टस के लाखों के पेड़ो को इसी गांव के एक व्यक्ति के नाम बेच दिया। जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्र ने बताया की उन्हें दूरभाष पर जानकारी मिली की सरकारी जमीन पर लगे पेड़ो को काटा जा रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने हल्का लेखपाल आदित्य सिंह को मौके पर भेजकर कार्यवाही करने के लिए कहा इसके साथ ही उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी व संबंधित कोतवाल को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए है।