Raibareli-आन देश की ,शान देश की,हम इसकी सन्तान है

Raibareli-आन देश की ,शान देश की,हम इसकी सन्तान है

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
*मो:8423408484


*तीन रंगों से रंगा तिरंगा*
*ये अपनी पहचान है,ये अपनी पहचान है


इसी देशप्रेम की भावना के साथ आज दिनाँक 11 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को सर्वोदय इण्टर कॉलेज किलौली रायबरेली में आजादी की 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यालय के कार्यकारिणी प्रबंधक एवं व्यवस्थापक श्री मोहनीश त्रिवेदी एवं विद्यालय शिक्षक प्रभारी श्री राघवेन्द्र त्रिवेदी जी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया,जिसमे शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चो में देश प्रेम की भावना को जागृत करने के लिए प्रेरणापूर्ण संदेश दिए गए,सभी बच्चो ने जोशपूर्वक नारो से विद्यालय का पूरा वातावरण गूंज उठा, इसके साथ - साथ विद्यालय में नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चो के लिए राखी प्रतियोगिता, कक्षा 9 से 12 की बालिकाओं के लिए मेंहदी प्रतियोगिता और कक्षा 6 से 12 के बालकों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता,जिसका शीर्षक-रक्षाबंधन"भाई-बहन के प्रेम का त्योहार" रहा , का आयोजन किया गया, सभी बच्चो ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इन कार्यक्रमों को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में शिक्षिकागण-श्रीमती रेखा अवस्थी,श्रीमती अल्पना त्रिपाठी,शुश्री संध्या सिंह ,शुश्री अंशिका गुप्ता,श्रीमती कोमल मिश्रा,शुश्री उज़मा बानो, शुश्री गरिमा त्रिपाठी, एवं शिक्षकगण- श्री बृजश्याम यादव, श्री राजा बाबू मिश्र,श्री मनीष शर्मा , श्री प्रदीप बाजपेयी, श्री राघव मिश्र, श्री लवलेश मिश्र,श्री आशीष त्रिपाठी ,श्री बैजनाथ दीक्षित, श्री अमित पटेल, श्री हंसराज सोनकर एवं श्री शिशुमेन्द्र त्रिवेदी की प्रमुख भूमिकाएं रही।
कार्यक्रम को परिपूर्ण माध्यम से सम्पन्न कराने के लिए आदरणीय व्यवस्थापक महोदय ने बहुत बहुत हार्दिक आभार प्रकट किया  और सभी बच्चों को सर्वोदय विद्यालय की ओर से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।