AIIMS दिल्ली का सर्वर डाउन, अस्पताल प्रशासन ने जताई रैंसमवेयर हमले की आशंका…

AIIMS दिल्ली का सर्वर डाउन, अस्पताल प्रशासन ने जताई रैंसमवेयर हमले की आशंका…
AIIMS दिल्ली का सर्वर डाउन, अस्पताल प्रशासन ने जताई रैंसमवेयर हमले की आशंका…

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)-दिल्ली ने बुधवार को आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि सर्वर में गड़बड़ी के कारण अस्पताल में मरीजों का पंजीकरण और नमूना लेने की प्रक्रिया ठप हो गई. एम्स ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा हो सकता है कि सर्वर में यह समस्या “रैंसमवेयर हमले” के कारण हुई हो.

बुधवार शाम को जारी एक बयान में अस्पताल प्रशासन ने कहा कि शाम साढ़े सात बजे तक मैन्युअल तरीके से सेवाएं दी जा रही थीं. बयान में कहा गया, “आज एम्स नई दिल्ली में उपयोग किए जा रहे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के ई-अस्पताल का सर्वर डाउन था, जिसके कारण स्मार्ट लैब, बिलिंग, रिपोर्ट जनरेशन, अपॉइंटमेंट सिस्टम आदि सहित आउट पेशेंट और इनपेशेंट डिजिटल अस्पताल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. ये सभी सेवाएं फिलहाल मैनुअल मोड पर चल रही हैं.”

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि, “एम्स में कार्यरत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) की टीम ने सूचित किया है कि यह रैनसमवेयर हमला हो सकता है, जिसकी सूचना दी जा रही है और उचित कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा इसकी जांच की जाएगी.” एम्स-दिल्ली के डॉक्टरों के मुताबिक, बुधवार सुबह 7 बजे से अस्पताल का सर्वर डाउन है जिसके चलते मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.