उन्नाव में शराब के नशे में ईंट से हमला कर छोटे भाई की हत्या

फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ओसियां गांव में सोमवार सुबह बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी। बड़े भाई के शराब के नशे में होने पर छोटे भाई ने उसका विरोध किया था।
मामला इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने नशे में वारदात को अंजाम दे डाला। हत्यारोपी वहां से भाग निकला, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।
ओसियां गांव के प्रतिपाल सिंह का बड़ा बेटा करन सिंह सोमवार सुबह शराब के नशे में घर पहुंचा और छोटे भाई जसकरन उर्फ गोला से पुरानी बातों को लेकर कहासुनी करने लगा। गोला ने शराब पीने का विरोध किया तो दोनों भाइयों में विवाद हो गया। इससे करन ने आवेश में आकर कुछ दूर पर पड़ी ईंट उठा कर गोला के सिर पर कई बार हमला कर दिया। सिर पर ईंट लगने से गोला लहूलुहान होकर गिर पड़ा। जब तक आसपास के लोग उसे अस्पताल ले जाते, उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों मे कोहराम मच गया। गोला को मृत अवस्था में देख बड़ा भाई करन मौके से भाग निकला। उधर हत्या की सूचना पर इंस्पेक्टर राजेश पाठक मय फोर्स गांव पहुंचे। छानबीन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और सर्विलांस टीम ने ग्रामीणों की मदद से हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

