कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

द आर्टिस्ट बेयरफुट संगीत कला संस्थान की ओर से आज शनिवार को सुरजदीप काम्प्लेक्स जोपलिंग रोड, लखनऊ में ताल और तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा क्षेत्र सदर (रायबरेली) अदिति सिंह विशिष्ट अतिथि एमएलसी व चेयरमैन पवन सिंह चौहान व भाजपा प्रवक्ता अश्वनी शाही मौजूद थे।मौके पर संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह और प्रबंध निर्देशक रूद्रेश राज सिंह एवं निर्देशक जागृति सिंह, नीरज सिंह ने अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया।वहीं संस्था की निर्देशक जागृति सिंह ने संस्था की गतिविधियों व कार्यकलापों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में द ग्रुप अरेना कलाकारों ने नृत्य व गायन प्रस्तुत किया गया। रॉक बैण्ड मैड टाउन फंक व वैराग बैण्ड व ऐश्वर्या बैण्ड के कलाकारों ने रॉक गानों की मनमोहक प्रस्तुति देकर लोगों की तालियां बटोरी। तो वहीं प्रख्यात कलाकार तनमय मुखर्जी ने एकल फ्यूजन, ड्रमिंग के साथ शिव भजन पर ड्रम वादन किया।जहॉ उनकी ऊर्जा और सुरताल के संगम से दर्शक झूम उठे व तालियों से सभागार गूंज उठा। तो वहीं कवियत्री नीरू निगम ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का मनमोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में संस्था की ओर से कराए जा रहे कार्यक्रम व पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि आज के दौर में ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है। ऐसे कार्यक्रम आगे भी होते रहने चाहिए। तो वहीं गोरखपुर शुद्धिकरण नशा मुक्ति केन्द्र के निदेशक दुर्गेश सिंह चंचल को गेस्ट ऑफ आनर एवार्ड देकर सम्मानित किया गया।