रायबरेली-बुक कर के ले गये बैटरी ई रिक्शा को रास्ते में लूट कर बदमाश हुए फरार,,,,

रायबरेली-बुक कर के ले गये बैटरी ई रिक्शा को रास्ते में लूट कर बदमाश हुए फरार,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-ऊंचाहार बस स्टॉप से बैटरी ई रिक्शा बुक कर लें गये दो बदमाशो ने रास्ते मे चाकू की नोक पर रिक्शा चालक को पीटकर बैटरी रिक्शा लूटकर फरार हो गए। तहसील क्षेत्र के बहेरवा मंडप रोड निवासी सहदेव पुत्र बसंत लाल बैटरी ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है, शनिवार शाम लगभग ६ बजे बस स्टॉप पे सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी दो लोग आये और गदागंज थाने के सुदामापुर जाने के लिए रिक्शा बुक कर लिया , ईश्वर दास पुर अंग्रेजी शराब के ठेके के पास रोककर शराब पी और जबरदस्ती रिक्शा चलाकर सुनसान जगह ले जाकर पहले चालक के साथ मारपीट की फिर चाकू दिखाकर ई-रिक्शा लूटकर गौरा की तरफ भाग गए। पीड़ित ने गांव वालों की मदद से पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने नाकेबंदी कर काफी खोजबीन की लेकिन बदमाशो का कहीं अता-पता नहीं चल सका। गदागंज थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।