रायबरेली- सीएचसी में शुरू हुआ आनलाइन पंजीकरण: मरीजों को मिलेगी सहुलियत

रायबरेली- सीएचसी में शुरू हुआ आनलाइन पंजीकरण: मरीजों को मिलेगी सहुलियत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-9044949495

ऊंचाहार (रायबरेली)- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में पर्चा बनवाने के लिए मरीजों को अब लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। मरीज स्वयं अपने मोबाइल फोन के जरिए आभा एप के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इस व्यवस्था के शुरू होने से जहां मरीजों को काफी हद तक लाभ मिलने लगेगा, वहीं लाइन लगने जैसी तमाम दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा। इसके बाद उन्हें समय पर उपचार भी मिल सकेगा।
       सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत शासन द्वारा शुरू की गई इस व्यवस्था से मरीज या उनके तीमारदार अपने मोबाइल फोन के जरिए क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे पंजीकरण कर सकेंगे। इसके लिए व्यक्ति को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में आभा एप डाउनलोड करना होगा। इसके माध्यम से पंजीकरण के बाद मिलने वाले टोकन नंबर से वे पर्चा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सीएचसी में रोजाना लगभग 350 के करीब मरीज आते हैं, जिन्हें पंजीकरण के दौरान भीड़ की स्थिति में लाइन लगानी पड़ती है। इस नई व्यवस्था से मरीज को काफी राहत मिलेगी, अभी सीएचसी में स्मार्टफोन वाले मरीजों व तीमारदारों के आनलाइन पर्चे बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी पर्चे और मेडिकल रिपोर्ट को ही आनलाइन किया गया है। जबकि आने वाले समय में मरीजों को जांच रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। लैब में जो भी जांचें  होंगी, उनकी रिपोर्ट सीधे मरीजों के व्हाट्सएप पर भेज दी जाएगी। 

यह है पूरी प्रक्रिया 

मरीज अपने मोबाइल फोन से अस्पताल में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर आवश्यक जानकारी भरकर या आभा आईडी का उपयोग करके आनलाइन पंजीकरण करते हैं। पंजीकरण के बाद उन्हें एक टोकन नंबर या पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होता है। वे निर्धारित काउंटर पर टोकन नंबर दिखाकर अपना पर्चा प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा से मरीजों का अस्पताल में ब्यौरा आनलाइन सुरक्षित रहता है, साथ ही उन्हें बार-बार लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ता है।