रायबरेली-कुबना, कुशमहुरा, कक्केपुर, अलीपुर में अन्नपूर्णा भवन का भूमि पूजन संपन्न

रायबरेली-कुबना, कुशमहुरा, कक्केपुर, अलीपुर में अन्नपूर्णा भवन का भूमि पूजन संपन्न

-:विज्ञापन:-



खाद्य विभाग द्वारा राशन वितरण के लिए हो रहा निर्माण


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

महराजगंज, रायबरेली। विकास खंड की कुशमहुरा और कक्केपुर ग्राम पंचायतों में सोमवार को अन्नपूर्णा भवन का भूमि पूजन किया गया। यह भवन खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन वितरण के उद्देश्य से बनवाए जा रहे हैं।खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा विकासखंड की कुल चार ग्राम पंचायतों - कुबना, कुशमहुरा, अलीपुर और कक्केपुर में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इन भवनों का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को सुचारु रूप से राशन उपलब्ध कराना है। कुबना ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा भवन का भूमि पूजन पहले ही संपन्न हो चुका है। सोमवार को कुशमहुरा और कक्केपुर ग्राम पंचायतों में खाद्य विभाग के अधिकारियों और ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया। अलीपुर ग्राम पंचायत में अभी भूमि पूजन होना बाकी है। पूर्ति निरीक्षक मुकेश पांडे ने बताया कि शासन के निर्देश पर राशन वितरण के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाए जा रहे हैं। उन्होंने जानकारी दी कि तीन ग्राम पंचायतों में भूमि पूजन हो चुका है, जबकि अलीपुर ग्राम पंचायत में यह प्रक्रिया शेष है। इस अवसर पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राकेश, पूर्ति निरीक्षक मुकेश पांडे, ग्राम प्रधान रमेश कुमार मौर्य, कोटेदार राकेश कुमार, कोटेदार संघ अध्यक्ष महराजगंज सुरेश शुक्ला, कोटेदार मोहम्मद हामिद खान, अजय कुमार, ग्राम रोजगार सेवक लव कुश कुमार, पवन कुमार यादव, महादेव साहू, मुकेश कुमार लोधी और दुर्गेश मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।