रायबरेली-कालेज जा रहे इंटर के छात्र पर धारदार हथियार से हमला , हालत गंभीर

रायबरेली-कालेज जा रहे इंटर के छात्र पर धारदार हथियार से हमला , हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली-शुक्रवार की प्रातः घर से कालेज जा रहे इंटरमीडिएट के छात्र पर पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया । घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। एक दिन पूर्व भी इसी मामले में मारपीट हुई थी , किंतु पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई न करने के कारण दूसरे दिन फिर घटना हो गई।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे राम जियावन मजरे सावापुर नेवादा का है । गांव निवासी बृजेश तिवारी का बेटा सोमिल तिवारी नगर के एसजेएस कालेज में इंटर का छात्र है । वह शुक्रवार की सुबह घर से कालेज जा रहा था । बताया जाता है कि रास्ते में नजनपुर अंडर पास के पास पहले से घात लगाकर बैठे लोगों ने छात्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया । अचानक हुए हमले में छात्र के सिर फट गया और वह भागकर नजनपुर गांव की बस्ती में घुस गया । जिससे उसकी जान बच सकी । सूचना पर पहुंचे छात्र के परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे , जहां उसका इलाज किया जा रहा है। ज्ञात हो कि गुरुवार को भी इसी गांव में एक किशोर के साथ मारपीट हुई थी । पुलिस ने इस घटना में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की । जिसके कारण दूसरे दिन भी घटना हो गई है । कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि घटना की जानकारी हुई है। अभी कोई पक्ष कोतवाली नहीं आया है ।