पिनाहट थाने में तैनात सिपाही भगा ले गया प्रेमिका, पुलिस से लड़की बोली 'सलमान' से कर ली है शादी

पिनाहट थाने में तैनात सिपाही भगा ले गया प्रेमिका, पुलिस से लड़की बोली 'सलमान' से कर ली है शादी

-:विज्ञापन:-

प्रेमिका को ले जाने वाले आरक्षी के खिलाफ पिनाहट थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, शनिवार को थाने पहुंची प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि उसने आरक्ष्री से शादी कर ली है।

वह पति के साथ रहना चाहती है। पुलिस युवती के न्यायालय में बयान दर्ज कराएगी। आरक्षी अभी पुलिस के सामने नहीं आया है।

सलमान के कस्बे की युवती थे प्रेम संबंध

पिनाहट थाने में तैनात आरक्षी सलमान खान के कस्बे की एक युवती से प्रेम संबंध थे। दोनों शादी करना चाहते थे। गुरुवार की रात एक बजे आरक्षी प्रेमिका को कार से मेरठ लेकर चला गया। शुक्रवार सुबह युवती के स्वजन पिनाहट थाने में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी थी। छानबीन में आरक्षी का नाम सामने आने पर उसके विरुद्ध युवती के अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

मेरठ में कर ली प्रेमिका से शादी

इधर, आरक्षी सलमान खान ने गृह जनपद मेरठ में प्रेमिका से शादी कर ली। विवाह प्रमाण पत्र थानाध्यक्ष को भेज दिया था।

डीसीपी सोमेंद्र मीणा ने आरक्षी सलमान खान को निलंबित कर दिया था। शनिवार दोपहर में आरक्षी की प्रेमिका थाने पहुंची। पुलिस को बताया कि वह आरक्षी से प्रेम करती है। दोनाें ने शादी कर ली है, वह अपने अब पति के साथ रहना चाहती है। थानाध्यक्ष नीरज पवार ने बताया कि युवती का न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा।