रायबरेली - संदिग्ध हालात में श्रमिक की मौत, ठंड लगने से मौत की परिजनों ने जताई आशंका

रायबरेली - संदिग्ध हालात में श्रमिक की मौत, ठंड लगने से मौत की परिजनों ने जताई आशंका

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- फैक्ट्री से वापस आने के बाद गांव के किनारे पहुंचते ही युवक अचानक बेहोश होकर गिर गया। जिसे अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।  थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार सुबह 7:00 के आसपास संदिग्ध परिस्थितियों में एक श्रमिक की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुंदनगंज गांव स्थित बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक सर्वेश कुमार निवासी कुशली खेड़ा मजरे खैरहनी ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट रहा था। घर के पास पहुंचते ही वह अचानक गश खाकर गिर पड़ा और अचेत हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, तो उसे निजी वाहन से लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने आशंका जताते हुये बताया कि इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते श्रमिक की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं थाना अध्यक्ष राजीव सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।