Raibareli-ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर चार दिनों से आरक्षण से नहीं निकल रहे टिकट,लोग परेशान

Raibareli-ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर चार दिनों से आरक्षण से नहीं निकल रहे टिकट,लोग परेशान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली रेलवे स्टेशन के आरक्षण श्रेणी के टिकट कंप्यूटर में तकनीकी खराबी आने के चलते आरक्षण श्रेणी के टिकट नहीं निकल पा रहे हैं। जिसके चलते प्रदेशों को जाने वाले यात्री खासे परेशान हैं।
       खरौली गांव निवासी संजय कुमार ने बताया कि उसे भुवनेश्वर, मायाराम का पुरवा निवासी जीतलाल देहरादून, जगतपुर के जीवन लाल व मुन्ना भाई को दिल्ली तो वही कस्बा निवासी नेहाल को रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई जाना है। सभी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के कंप्यूटर के कर्मचारियों द्वारा विगत चार दिनों से कभी तकनीकी खराबी तो कभी सर्वर नेटवर्क में खामी तो कभी प्रिंटर खराब बताकर वापस कर दिया जा रहा है। लगातार चार दिनों से प्रतिदिन आते हैं और तत्काल व आरक्षण श्रेणी के टिकट ना मिलने पर मायूस होकर वापस लौट जाते हैं। शनिवार को प्रिंटर में काम बता कर दर्जनों लोगों को वापस कर दिया गया। इस बाबत रेलवे स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तीन दिनों से तकनीकी खामी के चलते टिकट नहीं बन सका था। शनिवार को खामियों को दूर करा कर आरक्षण श्रेणी के टिकट बनाए जा रहे थे।  प्रिंटर में कुछ खामी होने के चलते हुई है, जिसे सुचारु रुप से टिकट बनाए जाए।