रायबरेली-ऊंचाहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: विभिन्न मामलों में वांछित 08 वारंटी गिरफ्तार

रायबरेली-ऊंचाहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: विभिन्न मामलों में वांछित 08 वारंटी गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली- जनपद में अपराध की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ऊंचाहार पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के कड़े निर्देशन में कार्य करते हुए ऊंचाहार थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 08 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अभियान के तहत हुई गिरफ्तारी
थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रविवार, 04 जनवरी 2026 को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर इन अभियुक्तों को दबोचा। पकड़े गए वारंटियों की पहचान मोहम्मद मजीद, दुर्गादीन मौर्या, पुष्पराज सिंह, भूपेन्द्र सिंह, राकेश कुमार पासी, रामू, संतोष कुमार और रोहित के रूप में हुई है। ये सभी अभियुक्त ऊंचाहार थाना क्षेत्र के ही विभिन्न गांवों जैसे फरीदपुर, बहेरवा, शहजादपुर, मनीपुर भटेहरी और गोपापुर के निवासी हैं।
न्यायालय में पेशी
पुलिस के अनुसार, ये सभी अभियुक्त माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की और उन्हें संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सराहनीय रही पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई में उप-निरीक्षक मोहन सिंह, इंद्रपाल सिंह, सुजीत कुमार यादव और अभिज्ञान प्रताप सिंह के साथ मुख्य आरक्षी रमेश चन्द्र शुक्ला, कमलेश रावत एवं आरक्षी रीशांत, शुभम शर्मा व शुभम कुमार की मुख्य भूमिका रही। पुलिस की इस मुस्तैद कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सक्रियता की सराहना की है।