चंदौली E-office portal लांच करने वाला तिसरा जिला बना, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने किया ई-आफिस का शुभारंभ

चंदौली के डीएम निखिल टीकाराम फुंडे (Nikhil Tikaram Phunde) ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में विधिवत ई-आफिस पोर्टल (E-office portal) का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्हाेने एक विभागीय पत्रवाली पर ऑनलाइन हस्ताक्षर करके औपचारिकता पूरी की। उन्होने बताया कि कलेक्ट्रेट के साथ पांच तहसीलों में ई-आफिस पर कार्य होगा। ई-आफिस पोर्टल का शुभारंभ करके चंदौली तिसरा जिला बना है। इससे विभागीय कार्यो को पारदर्शिता पूर्वक संपन्न कराने में शासन के मंशा के अनुरूप बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

