RSS चीफ मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा में चरमपंथी तत्वों के शामिल होने का अंदेशा जताया

RSS चीफ मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा में चरमपंथी तत्वों के शामिल होने का अंदेशा जताया

-:विज्ञापन:-

आज नागपुर में हुई वार्षिक दशेहरा रैली में आरएसएस चीफ़ मोहन भागवत ने मणिपुर में हो रही हिंसा में सीमा पार के अशांत तत्वों के शामिल होने की शंका जताई है। साथ ही साथ उनका ये भी कहना है की मेइती और कुकी समाज कई सालो से भारत की संस्कृति में मिल जल कर रहते आ रहे हैं , उन्होंने आगे पूछा कि अचानक मची अफरा-तफरी का और क्या कारण हो सकता है।

मणिपुर के गंभीर हालात होने का बावजूद आरएसएस स्वयंसेवकों ने निस्वार्थ सेवा की। जिसकी बधाई उन्हें आज रैली में मोहन भागवत ने दी। उन्होंने केंद्रीय सरकार द्वारा की गयी कोशिशों और मदद की प्रशंसा की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वहां ठहर कर की गयी शांति बहाल की कोशिश की भी तारीफ़ की।
वहीं आगे आरएसएस चीफ़ ने एशियाई गेम्स में भागीदार खिलाडियों की प्रशंसा की और भारत के डिजिटल अडवांसमेंट्स , स्टार्टअप स्पेस सहित अन्य क्षेत्रों में देश की वृद्धि का ज़िक्र भी किया।