RSS चीफ मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा में चरमपंथी तत्वों के शामिल होने का अंदेशा जताया

आज नागपुर में हुई वार्षिक दशेहरा रैली में आरएसएस चीफ़ मोहन भागवत ने मणिपुर में हो रही हिंसा में सीमा पार के अशांत तत्वों के शामिल होने की शंका जताई है। साथ ही साथ उनका ये भी कहना है की मेइती और कुकी समाज कई सालो से भारत की संस्कृति में मिल जल कर रहते आ रहे हैं , उन्होंने आगे पूछा कि अचानक मची अफरा-तफरी का और क्या कारण हो सकता है।

