रायबरेली-शराब के नशे में युवक ने अपने दिव्यांग पिता व भाई को लाठी डंडो से मारपीट कर किय घायल

रायबरेली-शराब के नशे में युवक ने अपने दिव्यांग पिता व भाई को लाठी डंडो से मारपीट कर किय घायल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-शराब के नशे में युवक ने अपने दिव्यांग पिता व भाई को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया, सूचना पर पहुंची पी आर वी पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है, फिलहाल पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी गई है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के धमधमा गाँव का है, गाँव निवासी जगदीश मौर्य नेत्रहीन है, उनका कहना है कि शनिवार की शाम उनका बेटा पंकज कुमार नशे की हालत में घर आया,और अनायास ही गालीगलौज करने लगा जब हमने इस बात का विरोध किया तो उसने मारपीट करनी शुरू कर दी और बीच बचाव करने आये छोटे बेटे शिवशंकर को भी मारपीट कर घायल कर दिया, परिजनों की सूचना पर पहुंची पी आर वी पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल दो लोग सीएचसी आये थे, जिनका उपचार किया गया है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।