रायबरेली-पिता को नशा करा कर भूमि लिखाने का लगाया आरोप,,

रायबरेली-पिता को नशा करा कर भूमि लिखाने का लगाया आरोप,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली- जगतपुर कोतवाली अंतर्गत चांदमऊ निवासी दो भाईयों ने पिता को नशीला पदार्थ पिलाकर जमीन लिखवाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है।
      गांव निवासी आदित्य कुमार व सुमित कुमार ने मंगलवार को एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव पांच लोग उसके पिता को नशीला पदार्थ पिलाकर भूमि के बैनामे के लिए ले उपनिबंधन कार्यालय ले गए हैं। एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि कोतवाल को निर्देशित कर मामले की जांच कराई जा रही है।