Raebareli:खाना बनाते समय गैस पाइप में लीकेज से लगी आग,महिला झुलसी

Raebareli:खाना बनाते समय गैस पाइप में लीकेज से लगी आग,महिला झुलसी

-:विज्ञापन:-

खाना बनाते समय गैस पाइप में लीकेज से लगी आग, महिला झुलसी  
बछरावां रायबरेली।थाना क्षेत्र अंतर्गत खाना बनाते समय सिलेंडर की पाइप लीकेज होने से आग की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से झुलस गई। गंभीर अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने के कारण रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार नंदा खेड़ा की रहने वाली उषा देवी पत्नी सत्यप्रकाश घर में खाना बना रही थी । जैसे ही गैस चूल्हे में गैस जलाने का प्रयास किया।  रसोईघर आग का गोला बन गया। चीख पुकार सुनकर पति सत्यप्रकाश घर के बाहर  दौड़कर पहुंचा । आग बुझाने के प्रयास में उसके हाथ भी झुलस गए । सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने पति और पत्नी दोनों को इलाज के लिए सीएचसी बछरावां पहुंचाया ।जहां उषा देवी का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।  डॉ नवीन शर्मा बताया कि महिला लगभग साठ प्रतिशत झुलस गई है, प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बर्न सेंटर  रायबरेली इलाज के लिए भेजा गया है । 
थानाध्यक्ष ब्रजेश राय ने बताया की तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी ।