रायबरेली-ऊंचाहार की पूर्व चेयरमैन ने राहुल गांधी को सौंपा मांग पत्र,,,,

रायबरेली-ऊंचाहार की पूर्व चेयरमैन ने राहुल गांधी को सौंपा मांग पत्र,,,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

 ऊंचाहार-रायबरेली- नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन शाहीन सुल्तान ने एनटीपीसी ऊँचाहार में सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा।मांग पत्र में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का जिक्र किया गया है। इनमें नगर पंचायत ऊंचाहार में एनटीपीसी रोड से नगर सीमा तक गंदे नाले का पक्का निर्माण शामिल है। मुख्य चौराहे पर स्वर्गीय ठाकुर दल बहादुर सिंह की मूर्ति स्थापना की मांग की गई है।
अन्य प्रमुख मांगों में कंदरावां चौराहे पर अमरेश सिंह द्वार का निर्माण और बाबूगंज बाजार से रामचंद्रपुर मार्ग की मरम्मत शामिल है। इस मार्ग का नामकरण स्वर्गीय छोटेलाल गुप्ता के नाम पर करने की भी मांग की गई है।
लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर सवैया हसन से हटवा मार्ग पर वीर अब्दुल हमीद द्वार के निर्माण की मांग भी पत्र में की गई है। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रमुख चौराहों पर सोलर हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग भी शामिल है। सांसद राहुल गांधी ने इन सभी कार्यों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया है।